कोरोना संकटः राजनीति फ्राम होम

जलज वर्मा

 |   03 May 2020 |   7
Culttoday

कोरोना संकट की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जहां तमाम गतिविधियां लगभग रुक सी गई हैं, लोग वर्क फ्राम होम कर रहे हैं, ऐसे में राजनीतिक दल भी अपनी गतिविधियों को चलाने के लिए डिजिटल तकनीक का सहारा ले रहे हैं. लेकिन विपक्षी दलों को सरकार का विरोध करने के लिए इस समय 'हथियारों' की कमी पड़ गई है. राष्ट्रीय पार्टियां, मसलन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रख रही हैं और समय-समय पर पार्टियों के प्रवक्ता और नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर रहे हैं लेकिन राज्य स्तर पर ज्यादातर काम सिर्फ ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी जहां कोरोना संकट के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के योगदान को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय है, वहीं सरकारें भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रही हैं.

उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेता पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और मीडिया सेल के अलावा अन्य पदाधिकारी भी घर से ही काम कर रहे हैं. सपा के मीडिया सेल के प्रभारी के अनुसार "सभी लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, इंटरनेट के माध्यम से. प्रेस नोट भी हम घर से ही बनाते हैं. व्हाट्सऐप पर मीटिंग कर लेते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी नियमित तौर पर पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह लोगों की मदद कर रहे हैं और उसकी पूरी मॉनीटरिंग की जाती है." उन्होंने बताया कि पार्टी दफ्तर में आना-जाना बंद है ताकि सोशल डिस्टैंसिंग बनी रहे और लॉकडाउन का पालन हो."

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन नेताओं में हैं जो ट्विटर पर अकसर सक्रिय रहते हैं. इसके अलावा कई बार महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्य मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करते रहते हैं. पार्टी के दूसरे नेता भी ट्विटर और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और इसी के जरिए लोगों से जुड़ते हैं. लॉकडाउन के चलते व्हाट्सऐप और ईमेल के जरिए पार्टी के प्रेस नोट पहले भी आते थे और अब भी आ रहे हैं.

एक अन्य महत्वपूर्ण विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी की अधिकतर गतिविधियां लॉकडाउन से पहले भी ईमेल और सोशल मीडिया तक ही सीमित थीं. पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ही आमतौर पर मीडिया के सामने आती हैं और किसी मुद्दे पर बात रखती हैं. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लंबे समय से कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है. वे ट्विटर पर ही अपनी बात रख देती हैं और उनकी पार्टी का मीडिया सेल उसी को पत्रकारों तक पहुंचा देता है. बीएसपी के एक नेता नाम न बताने के शर्त पर कहते हैं, "पार्टी में मीडिया सेल समेत कुछ प्रकोष्ठ बने जरूर हैं लेकिन किसी भी मुद्दे पर कोई कुछ बोलता नहीं है. मीडिया में कुछ वही बोलेगा जो बहन जी कहेंगी."

लेकिन भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल तरीके से काम कर रही है, उसी तरह से राज्य इकाई भी कर रही है. लखनऊ में विधान सभा रोड पर बना पार्टी कार्यालय पहले की तरह भले ही गुलजार न रहता हो लेकिन बिल्कुल सूना रहता है, ऐसा भी नहीं है. पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले ही प्रचार-प्रसार के डिजिटल तरीके पर फोकस किया और उसके बाद यह सिलसिला आगे ही बढ़ता गया.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह खुद भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ नियमित वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़ते हैं और दूसरे पदाधिकारी और नेता भी इसका अनुसरण करते हैं. इसके अलावा प्रचार और संपर्क के जितने भी डिजिटल माध्यम हैं, पार्टी सबका भरपूर इस्तेमाल कर रही है. पार्टी के मीडिया सेल के प्रभारी मनीष दीक्षित बताते हैं, "डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल हो रहा है. सोशल मीडिया टीम के लोग घर से अपना काम कर रहे हैं. कोरोना संकट के दौर में सरकार की उपलब्धियों और दिक्कतों का निपटारा डिजिटल तरीके से हो रहा है. प्रदेश अध्यक्ष के अलावा हमारे महामंत्री सुनील बंसल इसकी लगातार देखरेख कर रहे हैं. ऐसे तरीकों से कार्यकर्ताओं से भी संवाद बनाया जा रहा है."

बीजेपी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दफ्तर भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचा रहा है. मुख्यमंत्री दफ्तर यानी लोकभवन में भी चुनिंदा कर्मचारी ही रोज पहुंच रहे हैं लेकिन डिजिटल तरीके से सभी एक-दूसरे से जुड़े हैं. बीजेपी के सोशल मीडिया विंग से जुड़े एक नेता बताते हैं, "हमसे करीब चालीस लाख लोग डिजिटल तरीके से हर वक्त संपर्क में रहते हैं. ये सभी लोग दर्जनों व्हाट्सऐप ग्रुपों से जुड़े हैं और किसी भी बात को कुछ मिनटों के भीतर आम लोगों तक पहुंचा देते हैं. इसके अलावा हर पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और मंत्रियों की सोशल मीडिया में अच्छी खासी फॉलोविंग है.”

डिजिटल तरीके से कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से संपर्क साधने में कांग्रेस पार्टी भी पीछे नहीं है. केंद्रीय स्तर पर नियमित तौर पर पार्टी के नेता मसलन- मनीष तिवारी और रणदीप सुरजेवाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से संपर्क करते हैं और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मीडिया को संबोधित कर चुके हैं. इसके अलावा प्रियंका गांधी समेत अन्य नेता ट्विटर और दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय रहते हैं.


RECENT NEWS

संवेदनाओं की छन्नी से छन कर निकले शब्द
बृहस्पति कुमार पाण्डेय |  26 Nov 2020 |  
दीवाली से जुड़े रोचक तथ्य
योगेश कुमार गोयल |  13 Nov 2020 |  
संतान के कष्ट हरता है अहोई अष्टमी व्रत
योगेश कुमार गोयल |  07 Nov 2020 |  
बेशर्म (लघुकथा)
डॉ पूरन सिंह |  06 Nov 2020 |  
नारी सब पर है भारी
पी के तिवारी |  21 Oct 2020 |  
अपने अपने राम
प्रज्ञा प्रतीक्षा तिवारी |  15 Oct 2020 |  
टूटता संयुक्त परिवार का ढ़ाचा
लालजी जायसवाल |  15 Oct 2020 |  
अभिनय के ऋषि
श्रीराजेश |  04 May 2020 |  
तुम लड़े और लड़े, खूब लड़े
श्रीराजेश |  04 May 2020 |  
कोरोना संकटः राजनीति फ्राम होम
कल्ट करंट डेस्क |  03 May 2020 |  
2019 में गई 38 बाघों की जान
कल्ट करंट डेस्क |  04 Jan 2020 |  
सरकार देगी शिक्षा की परीक्षा
संजय श्रीवास्तव |  03 Jan 2020 |  
देवताओं के संगीतकार व गायक तुम्बुरु
कल्ट करंट डेस्क |  02 Jan 2020 |  
भारत की भाषाई विविधता में एकता
बिभाष श्रीवास्तव |  04 Oct 2018 |  
To contribute an article to CULT CURRENT or enquire about us, please write to editor@cultcurrent.com . If you want to comment on an article, please post your comment on the relevant story page.
All content © Cult Current, unless otherwise noted or attributed. CULT CURRENT is published by the URJAS MEDIA VENTURE, this is registered under Chapter V of the Finance Act 1994. (Govt. of India)