वरिष्ठ पत्रकार योगेश गोयल को ‘हिंदी सेवा सम्मान’

संदीप कुमार

 |  28 Oct 2020 |   356
Culttoday

देश के प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पोर्टल ‘प्रभासाक्षी’ की 19वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक श्री योगेश कुमार गोयल को अपनी बेबाक लेखनी के माध्यम से महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक लेखन करने के लिए ‘हिंदी सेवा सम्मान’ से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई. उन्हें यह सम्मान दिए जाने की घोषणा पांचजन्य के पूर्व सम्पादक श्री तरूण विजय की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी द्वारा की गई. उल्लेखनीय है कि प्रभासाक्षी के सम्पादक नीरज कुमार दुबे द्वारा प्रभासाक्षी की वर्षगांठ पर प्रतिवर्ष नई दिल्ली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है और कार्यक्रम में देशभर से वरिष्ठ पत्रकारों तथा हिंदी भाषा को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कुल 11 व्यक्तियों को हिंदी सेवा सम्मान प्रदान किया जाता है. इस वर्ष कोरोना काल के चलते यह कार्यक्रम ऑनलाइन सम्पन्न हुआ और इसी कार्यक्रम के दौरान 11 सम्मानों की घोषणा की गई.

            वरिष्ठ पत्रकार योगेश कुमार गोयल 30 वर्षों से भी अधिक समय से राजनीतिक और समसामयिक विषयों के अलावा पर्यावरण तथा समाज से जुड़े महत्वपर्ण विषयों पर देश के लगभग सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में सतत लेखन कर रहे हैं. तीन दशक लंबे पत्रकारिता कैरियर में कई प्रतिष्ठित संस्थाओं से सम्मानित हो चुके गोयल हजारों लेख तथा छह पुस्तकें लिख चुके हैं. पर्यावरणीय समस्याओं पर उनकी एक चर्चित पुस्तक ‘प्रदूषण मुक्त सांसें’ इसी वर्ष प्रकाशित हुई है, जिसके लिए उन्हें हिंदी अकादमी दिल्ली द्वारा 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है. वे लगभग 17 वर्षों तक तीन फीचर एजेंसियों का सम्पादन भी कर चुके हैं. योगेश कुमार गोयल के अलावा प्रभासाक्षी के वर्षगांठ समारोह में प्रवीण गुगनानी, प्रहलाद सबनानी, प्रवीन अख्तर, ब्रह्मानंद राजपूत, अजय खेमरिया, लोकेन्द्र सिंह, डा. कृष्णगोपाल मिश्र, सुरेश कुमार मिश्रा, डा. दीपा गुप्ता तथा डा. पवन सिंह मलिक को भी सम्मानित करने की घोषणा की गई.

            ‘प्रभासाक्षी’ की 19वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस दो दिवसीय वेबिनार में ‘मेरी भाषा ग्लोबल भाषा’, ‘डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता पर उठने वाले प्रश्नचिह्न और उनका समाधान’, ‘हिंदी भाषा की तकनीकी विकास यात्रा’ तथा ‘कोरोना काल में भारत ने कैसे किया चुनौतियों का सामना’ विषयों पर परिचर्चाओं का भी आयोजन किया गया. नीरज कुमार दुबे द्वारा संचालित वेबिनार के माध्यम से आयोजित विभिन्न सत्रों को केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, पांचजन्य के पूर्व सम्पादक तथा पूर्व राज्यसभा सांसद तरूण विजय, आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के वाइस-चांसलर प्रो. केजी सुरेश, श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी, शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी, संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामत तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित पाण्डेय ने सम्बोधित किया.


RECENT NEWS

संवेदनाओं की छन्नी से छन कर निकले शब्द
बृहस्पति कुमार पाण्डेय |  26 Nov 2020  |  329
दीवाली से जुड़े रोचक तथ्य
योगेश कुमार गोयल |  13 Nov 2020  |  285
एक दीपक वहां भी जलाएं, जहां उजाले की है तलाश
पण्डित पीके तिवारी |  13 Nov 2020  |  286
इस दीपक में तेल नहीं... (व्यंग्य)
राहुल देव |  12 Nov 2020  |  382
संतान के कष्ट हरता है अहोई अष्टमी व्रत
योगेश कुमार गोयल |  07 Nov 2020  |  401
बेशर्म (लघुकथा)
डॉ पूरन सिंह |  06 Nov 2020  |  271
कहीं पीछे छूट गया गांव का गंवईपन
श्रीराजेश |  24 Oct 2020  |  340
नारी सब पर है भारी
पी के तिवारी |  21 Oct 2020  |  201
To contribute an article to CULT CURRENT or enquire about us, please write to cultcurrent@gmail.com . If you want to comment on an article, please post your comment on the relevant story page.
All content © Cult Current, unless otherwise noted or attributed. CULT CURRENT is published by the URJAS MEDIA VENTURE, this is registered under UDHYOG AADHAR-UDYAM-WB-14-0119166 (Govt. of India)