Cult Current ई-पत्रिका (जनवरी, 2025 ) : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: ताकत, खतरा एवं भविष्य की राह

संदीप कुमार

 |  31 Dec 2024 |   165
Culttoday

कल्ट करंट के इस ई-पत्रिका के पहले संस्करण में आपका स्वागत है। वर्ष 2017 में पत्रिका का प्रकाशन आरंभ किया गया था, लेकिन जैसा कि अक्सर होता है- संसाधनों के अभाव में पत्रिकाएं न केवल कराहने लगती है, बल्कि कभी-कभी दम तोड़ देती है। ऐसा ही 'कल्ट करंट' के साथ भी हुआ लेकिन इसके पुनर्प्रकाशन ने ‘संजीवनी’ की अवधारणा को पुर्स्थापित किया है। बीते आठ वर्षों में नदी का जल काफी प्रवाहित हो चुका है। धीरे-धीरे तकनीक ने बहुत कुछ आसान कर दिया है, लिहाजा ‘कल्ट करंट’ अब अंग्रेजी के साथ –साथ हिंदी संस्करण की ई-पत्रिका के रूप में भी आपके समक्ष है। डिजिटल हो रही दुनिया में पत्रिकाओं का डिजिटल होना समय और परिस्थिति के अनुसार न केवल आवश्यक है बल्कि राह आसान करने वाला है। बात जब तकनीक की हो रही है तो ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात ना हो तो कुछ अधूरा सा लगता है।

आज की डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने तकनीकी और सामाजिक परिदृश्य में एक नया मोड़ ला दिया है। भारत, जो अपनी विविधता और विशालता के लिए जाना जाता है, अब AI की शक्ति का इस्तेमाल हर क्षेत्र में कर रहा है—चाहे वह स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो, कृषि हो या फिर उद्योग। भारत में AI का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ-साथ इसके संभावित खतरों और आगामी अवसरों को समझना भी आवश्यक है।

भारत सरकार ने AI के क्षेत्र में कई महत्त्वपूर्ण पहल की हैं। 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए राष्ट्रीय मिशन' के तहत सरकार ने AI को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं में शामिल किया है। यह मिशन AI के क्षेत्र में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ इसे विभिन्न उद्योगों में लागू करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसके अलावा, 'डिजिटल इंडिया' जैसे कार्यक्रमों के तहत सरकार ने डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को सशक्त किया है, जो AI की संभावनाओं को वास्तविकता में बदलने के लिए जरूरी है।

सरकार ने 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में AI का उपयोग करने की योजना बनाई है, जिसके तहत AI को कृषि, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छता और स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। इसके साथ-साथ, AI आधारित प्लेटफार्मों के निर्माण से प्रशासनिक कार्यों में दक्षता लाने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं।

भारत में AI की बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ इसके संभावित खतरों को भी गंभीरता से समझा जा रहा है। सबसे बड़ा खतरा बेरोजगारी का है, क्योंकि कई ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ AI और स्वचालन द्वारा मानव श्रम की आवश्यकता कम हो रही है। मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्टेशन, और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स की मदद से कार्यों को स्वचालित किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप श्रमिकों की नौकरी प्रभावित हो सकती है।

इसके अलावा, गोपनीयता और डेटा सुरक्षा से संबंधित चुनौतियाँ भी उत्पन्न हो सकती हैं। AI का उपयोग बड़े पैमाने पर डेटा संग्रहण और विश्लेषण में किया जा रहा है, जिससे व्यक्तिगत गोपनीयता पर खतरा मंडरा सकता है। साथ ही, AI में स्वायत्तता की संभावनाएँ भी कुछ क्षेत्रों में चिंता का कारण बन सकती हैं, जैसा कि हाल ही में OpenAI के 'o1' सिस्टम द्वारा दिखाया गया, जिसमें यह सिस्टम अपनी सुरक्षा के लिए अपनी कोडिंग को बदलने का प्रयास करता है।

भारत में AI का सबसे बड़ा लाभ युवा पीढ़ी को हो सकता है। जैसे-जैसे AI की तकनीकी क्षमता बढ़ेगी, वैसे-वैसे इस क्षेत्र में करियर के अवसरों में भी वृद्धि होगी। भारतीय युवाओं के पास AI के क्षेत्र में शोध, विकास और नवाचार के लिए अपार संभावनाएँ हैं। इससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि वे AI में नवाचार और नई तकनीकों के माध्यम से देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान भी देंगे।

AI के उपयोग से शिक्षा क्षेत्र में भी कई नई संभावनाएँ पैदा हो रही हैं। AI आधारित ट्यूटरिंग सिस्टम्स, ऑनलाइन शिक्षा और व्यक्तिगत शिक्षा योजनाओं का विकास युवा छात्रों को बेहतर शिक्षा की ओर मार्गदर्शित कर रहा है। साथ ही, कृषि और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में भी AI के जरिए युवाओं को अपने विचारों और कौशल को विकसित करने के नए अवसर मिल रहे हैं।

भारत में AI की बढ़ती लोकप्रियता और संभावनाओं के साथ-साथ इसके खतरों को भी ध्यान में रखते हुए हमें इसे सटीक दिशा में मार्गदर्शन देना होगा। भारतीय सरकार की पहल और युवाओं के लिए उत्पन्न हो रहे अवसर इस क्षेत्र में सशक्त कदम साबित हो सकते हैं। हालांकि, AI के उपयोग से होने वाले खतरों का सामना करने के लिए हमें इसे मानवीय मूल्यों के साथ जोड़कर, उसकी सटीक नीति बनानी होगी। AI के द्वारा उत्पन्न होने वाले अवसरों का सही उपयोग करने के लिए हमें इसे केवल तकनीकी उपकरण नहीं, बल्कि मानवता के भले के रूप में देखना होगा।

 


Browse By Tags

RECENT NEWS

तकनीक ही बनेगा तारनहार
संजय श्रीवास्तव |  02 Sep 2025  |  36
जलवायु शरणार्थीः अगला वैश्विक संकट
दिव्या पांचाल |  30 Jun 2025  |  82
आकाशगामी भारत
कल्ट करंट डेस्क |  30 Jun 2025  |  56
To contribute an article to CULT CURRENT or enquire about us, please write to cultcurrent@gmail.com . If you want to comment on an article, please post your comment on the relevant story page.
All content © Cult Current, unless otherwise noted or attributed. CULT CURRENT is published by the URJAS MEDIA VENTURE, this is registered under UDHYOG AADHAR-UDYAM-WB-14-0119166 (Govt. of India)