अमेरिका को वैश्विक लीडर से महरूम कर सकता है उसका नया राष्ट्रवाद

जलज वर्मा

 |  24 Jan 2017 |   86
Culttoday

नए राष्ट्रपति के रूप में डॉनल्ड ट्रंप के परिदृश्य में आते ही अमेरिका में भी एक नये तरह का राष्ट्रवाद हिलोर मारने लगा है. ट्रंप के लिए जब ‘अमेरिका फर्स्ट’ आता है तो वैसे ही वह वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में कमजोर हो जाता है. दरअसल, विभाजित अमेरिका को एकजुट करने के लिए ट्रंप ने खतरनाक राष्ट्रवाद का सहारा लिया.

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहला भाषण संदेह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ता. ट्रंप विश्व के सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक पदधारी के रूप में अपने मौखिक हमलों को कम करने के बारे में कतई नहीं सोच रहे.

इतना ही नहीं वे चुनाव प्रचार के दौरान कही गई बातें दोहरा रहे हैं और अलगाववादी आर्थिक और रक्षा नीतियों के जरिये अमेरिका को फिर से महान बनाने का वादा कर रहे हैं. वादा कर रहे हैं कि विदेशी ताकतों के असर को कम कर करोड़पतियों वाली उनकी सरकार देश को न्यायोचित बनाएगी और अच्छी शिक्षा और सुरक्षिक रोजगार बनाएगी. उनके कार्यकाल में अमेरिका सिर्फ अपने देश की भलाई के बारे में सोचेगा.

यह साफ है कि इसके साथ वह अमेरिका की वैश्विक सत्ता वाली भूभिका छोड़ रहे हैं, और एक इंसान के लिए जो अपने देश के हित को सर्वोपरि रख रहा है, इसमें कोई समस्या भी नहीं है.

इस तरह 70 वर्षीय राष्ट्रपति ने अपने शपथग्रहण समारोह में कुछ भी नया नहीं कहा, लेकिन इसके बावजूद उसमें नया वजन है. भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति के अधिकार सीमित हैं, लेकिन वह देश में राजनीतिक माहौल को बहुत हद तक प्रभावित करता है. तद्नुरूप देश भर से आए उनके समर्थकों ने उनका जोशीला अभिवादन किया. इसलिए भी कि वे चुनाव प्रचार के अपने बयानों से नहीं हटे हैं. और इतनी ही दृढ़ता के साथ उनके विरोधियों ने नई राजनीतिक धारा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

अमेरिका में लंबे चुनाव प्रचार का एक स्वाभाविक असर होता है कि नया राष्ट्रपति एक घायल और विभाजित देश पाता है. ऐसा हमेशा होता है, भले ही ट्रंप के विभाजनकारी भाषणों के कारण मौजूदा चुनाव अभियान स्तरहीनता की हद तक गिर गया हो. इसलिए दशकों से नए राष्ट्रपति का संदेश सहिष्णुता वाला होता था. लेकिन डॉनल्ड ट्रंप यहां भी एक अपवाद रहे हैं.

वह सहिष्णुता की ताकत में नहीं, बल्कि सख्त इंसान की ताकत में भरोसा करते हैं. अपने हर शब्द और हर संकेत के जरिये अपने पहले ही दिन से उन्होंने संदेश दिया कि वे हस्तक्षेप करेंगे. इसमें वे पॉपुलिस्टों की रूलबुक का पालन करेंगे जो पराये को खतरनाक कहती है और उसकी वजह से पैदा डर का इस्तेमाल अपने पीछे समर्थक बढ़ाने के लिए करती है.

इसके साथ उन्होंने बहुत सारे फंदे छोड़ दिए हैं, और खासकर उदारवादी और विश्वप्रेमी अमेरिकियों के लिए जो एकदम अलग देश चाहते हैं और अपने को एक खुली दुनिया का हिस्सा समझते हैं, जिसके लिए संघर्ष करने और जिसका समर्थन करने की जरूरत है.

भले ही 54 प्रतिशत अमेरिकियों ने किसी और को राष्ट्रपति पद पर चाहा हो और अमेरिका की परंपरागत चुनाव पद्धति के कारण वह उम्मीदवार जीता जिसे 30 लाख कम वोट मिले, उनके बहुत सारे समर्थकों की चिंताएं और तकलीफ सच्ची हैं. इन सच्चाइयों को नकारना घातक होगा. ये शर्मनाक है कि दुनिया के सबसे धनी देशों में से एक में कितने सारे लोग हताशापूर्ण गरीबी में जीते हैं, कितने बच्चों को जन्म से ही कोई मौका नहीं होता क्योंकि वे गलत परिवारों और ऐसी शिक्षा पद्धति में पैदा हुए हैं जो सिर्फ पैसे वालों को बढ़ावा देता है, कितने लोग खुद को अकेला महसूस करते हैं.

बहुत सारी समझ में आने वाली वजहें हैं कि ट्रंप समर्थक देश के राजनीतिज्ञों पर से भरोसा क्यों खो चुके हैं. डॉनल्ड ट्रंप जैसी बात सिर्फ अमेरिका के साथ हो सकती है. लेकिन यह बात सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है कि सत्ता का घमंड और जहालत खतरनाक राष्ट्रवादियों के दरवाजे खोल देता है.


RECENT NEWS

अफ्रीका में भारत का दांव
आकांक्षा शर्मा |  01 Aug 2025  |  1
युद्धोन्मादी ड्रैगन?
जलज श्रीवास्तव |  01 Aug 2025  |  1
BRICS बनाम डॉलर: नई वैश्विक जंग की दस्तक
श्रेया गुप्ता |  08 Jul 2025  |  19
गाजा की त्रासदी: खून, आंसू और उम्मीद
श्रेया गुप्ता |  04 Jul 2025  |  21
आवरण कथा- ट्रंपाघात
संजय श्रीवास्तव |  30 Jun 2025  |  34
निर्दयता की क़ीमत
कल्ट करंट डेस्क |  30 Jun 2025  |  21
टैरिफ की तकरार
कल्ट करंट डेस्क |  30 Jun 2025  |  26
सुरक्षा नहीं, सौदा: ट्रंप की नाटो नीति
कल्ट करंट डेस्क |  30 Jun 2025  |  20
ट्रम्प का अहंकार,धरती का संताप
कल्ट करंट डेस्क |  30 Jun 2025  |  26
To contribute an article to CULT CURRENT or enquire about us, please write to cultcurrent@gmail.com . If you want to comment on an article, please post your comment on the relevant story page.
All content © Cult Current, unless otherwise noted or attributed. CULT CURRENT is published by the URJAS MEDIA VENTURE, this is registered under UDHYOG AADHAR-UDYAM-WB-14-0119166 (Govt. of India)