बलूचिस्तान की जंगे आज़ादी

जलज वर्मा

 |   01 Feb 2017 |   6
Culttoday

बलूचिस्तान वर्तमान में पाकिस्तान का पश्चिमी प्रान्त है. पाकिस्तान का यह सबसे बड़ा प्रान्त है. यहां तेल और प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार है. यह सोना समेत अनेक खनिज संपदा भी अपने गर्भ में छिपाए हुए है. ईसा पूर्व बलूचिस्तान का कुछ हिस्सा ईरान (सिस्तान व बलूचिस्तान प्रान्त) तथा अफ़गानिस्तान में भी पड़ता था. सबसे बड़ा क्षेत्र पाकिस्तान में पड़ता है, लेकिन इसकी आज़ादी की मांग से ईरान भी भयभीत रहता है. इसकी राजधानी क्वेटा है तथा भाषा बलूच है. 
    1947 के पहले इसे कलात के रियासत के रूप में जाना जाता था. इसका दर्ज़ा हिन्दुस्तान के अन्य रियासतों की ही तरह था. 1944 में अंग्रेज इसे पूर्ण स्वतंत्रता देना चाहते थे लेकिन जिन्ना और मुस्लिम लीग के विरोध के कारण यह 14 अगस्त 1947 को एक स्वतंत्र रियासत के रूप में आज़ाद हुआ. पाकिस्तान के आज़ाद होने के एक दिन बाद ही कलात रियासत (वर्तमान बलूचिस्तान) ने अपने शासक ज़नाब खान साहब के नेतृत्व में एक मुल्क के रूप में अपनी आज़ादी की घोषणा कर दी. कलात के स्वतंत्र अस्तित्व की पुष्टि मुस्लिम लीग ने की और कलात की नेशनल एसेम्बली ने भी की. लेकिन 1 अप्रैल 1948 में पाकिस्तानी सेना ने कलात में मार्च किया और कलात के शासक ज़नाब खान साहब को गिरफ़्तार कर लिया. उनसे जबर्दस्ती विलय के समझौते पर दस्तखत करा लिया गया. लेकिन खान के भाई अब्दुल करीम ने तत्काल विद्रोह की घोषणा कर दी और कलात को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करते हुए बलोच नेशनल एसेम्बली के लिए एक घोषणा पत्र भी जारी किया जिसमें पाकिस्तान के साथ विलय को अस्वीकृत किया गया था. प्रिन्स को अफ़गानिस्तान से समर्थन की अपेक्षा थी क्योंकि अफ़गानिस्तान बलूच और पख्तून क्षेत्रों के पाकिस्तान में विलय का विरोधी था. अफ़गानिस्तान का भी इरादा नेक नहीं था. वह इस क्षेत्र का अफ़गानिस्तान में विलय चाहता था. 
    बलूचिस्तान में आज़ादी के लिए संघर्ष कोई आज की घटना नहीं है, बल्कि 1948 में ही इसके पाकिस्तान में जबर्दस्ती विलय के समय से ही शुरुआत हो चुकी थी. पाकिस्तान के खिलाफ़ बलूचियों ने 1948-52, 1958-60,1962-69 और 2004-05 में खुली बगावत की जिसका एक ही मकसद था – पाकिस्तान से आज़ादी.
    प्रिन्स अब्दुल करीम ने 1950 के मई के अन्त में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ़ झालवान जिले में गुरिल्ला युद्ध आरंभ करके खुली बगावत का एलान किया. इसपर पाकिस्तान की सेना के  अधिकारियों ने यह चेतावनी दी कि अगर बगावत जारी रही तो गिरफ़्तार शासक खान साहब की दुर्गति कर देंगे. पाकिस्तान की सेना के अधिकारियों और अब्दुल करीम खां के प्रतिनिधियों के बीच कुरान की शपथ लेते हुए एक समझौता हुआ  जिसमें सभी बागियों को माफ़ी देने तथा उनकी सुरक्षा के साथ-साथ अच्छे व्यवहार की गारंटी दी गई थी. लेकिन सेना ने छल किया और प्रिन्स तथा उनके 102 सथियों को कलात जाने के रास्ते में ही गिरफ़्तार कर लिया. लेकिन इस विद्रोह से दुनिया के सामने दो चीजें स्पष्ट हो गईं ---
1.    बलूच और पख्तून बलूचिस्तान के पाकिस्तान में विलय को स्वीकार नहीं करते.
2.    बलूचियों में यह विश्वास घर कर गया कि पाकिस्तान ने उनके साथ धोखा किया है और समझौता तोड़कर विश्वासघात किया है.
करीम और उनके साथियों को लंबी अवधि की जेल की सज़ा हुई, परन्तु वे बलूचिस्तान की आज़ादी के प्रतीक बन गए.
    अब्दुल करीम 1955 में जेल से छूटकर आए और फिर आज़ादी के दीवानों को संगठित करना शुरु कर दिया. उन्होंने पाकिस्तान की सेना के मुकाबले के लिए एक समानान्तर सेना का गठन किया. पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने 6 अक्टूबर, 1958 को इस विद्रोह को दबाने के लिए सेना को कलात में कूच करने का आदेश दिया और एक दिन बाद मार्शल ला भी लगा दिया. सेना ने खान बन्धुओं को फिर से गिरफ़्तार कर लिया और देशद्रोह का मुकदमा ठोक दिया. खान बन्धुओं की गिरफ़्तारी का भयंकर प्रतिरोध हुआ और पूरे बलूचिस्तान में हिंसा भड़क उठी. सेना ने गुरिल्लाओं के संभावित ठिकानों के सन्देह में कई गाँवों पर बमबारी भी की. झालवान के जेहरी जनजातीय प्रमुख नौरोज खान ने मीरघाट की पहाड़ियों में पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए. लेकिन अन्त में सेना ने कुरान की कसम दिलाते हुए एक समझौता करने में सफलता पा ली. नौरोज ने अच्छे व्यवहार की आशा में हथियार डाल दिए, लेकिन सेना ने फिर विश्वासघात किया तथा उन्हें और उनके पुत्रों को गिरफ़्तार कर जेल में डाल दिया गया. जुलाई 1960 में नौरोज के बेटों को हैदराबाद और सुकुर में फाँसी पर चढ़ा दिया गया. गम से टूटे नौरोज  भी 1960 में कोहलू के जेल में स्वर्गवासी हो गए. 
       1958 में सेना ने बलूचिस्तान के अन्दर के इलाकों में बेस कैंप बनाना शुरु किया तो  एक बार फिर विद्रोह भड़क उठा. इस विद्रोह का नेतृत्व शेर मुहम्मद मर्री ने किया. वे एक दूरदर्शी नेता थे. उन्होंने एक व्यापक गुरिल्ला युद्ध की तैयारी की. इसके लिए उन्होंने झालवान के आदिवासी क्षेत्रों, मर्री और उत्तर के बुग्ती क्षेत्रों में अपना प्रभावी नेटवर्क स्थापित किया. आज़ादी  के दीवाने गुरिल्लाओं को सैन्य प्रशिक्षण और बम बनाने तथा चलाने की ट्रेनिंग दी गई. सेना ने इसका जबर्दस्त विरोध किया और शेर मुहम्मद मर्री तथा उनके रिश्तेदारों के 13,000 एकड़ में फैले बादाम के बगीचों को बुलडोज़र चला कर ध्वस्त कर दिया. लड़ाई 1969 तक जारी रही. अन्त में याह्या खान ने सीमित स्वायत्तता प्रदान करते हुए अपनी सेना की एक यूनिट को वापस बुला लिया. क्षेत्र में एक अस्थाई शान्ति कायम हुई.
    सन 1970 में राष्ट्रवादी बलूचियों ने उत्तर पश्चिम सीमान्त प्रदेश के पख्तूनों से संपर्क किया और नेशनल अवामी पार्टी के नाम से एक राजनीतिक पार्टी बनाई. 1971 के आम चुनाव में इस पार्टी ने बलूचिस्तान और उत्तर पश्चिम सीमान्त प्रदेश में जीत भी हासिल की. इस बीच क्वेटा और मस्तुंग में पंजाबियों के खिलाफ़ बलूचियों के आक्रामक रवैये तथा ईरानी दूतावास में भारी मात्रा में संहारक हथियारों की बरामदगी से पाकिस्तानी शासकों को यह विश्वास हो गया कि बलूचिस्तान में विद्रोही फिर से सक्रिय हो गए हैं. पाकिस्तान के प्रधान मन्त्री भुट्टो ने राज्य सरकार को तुरन्त बर्खास्त कर दिया. बर्खास्तगी से नाराज बलूच गुरिल्ले फिर से सक्रिय हो गए. बांग्ला देश की घटना से विक्षिप्त भुट्टो ने बलूचिस्तान को फिर सेना के हवाले कर दिया तथा बलूचिस्तान के तीन बुजुर्ग सम्मानित नेता – गौस बक्स बिजेन्जो, अयातुल्ला खान मेंगल और कबीर मर्री को गिरफ़्तार कर जेल में डाल दिया. लेकिन बलूचिस्तान में आन्दोलन थमा नहीं और अगले चार साल तक जारी रहा. यह युद्ध जब चरम पर था, तो पाकिस्तान को अपने 80,000 फौजियों को वहाँ तैनात करना पड़ा. यह अबतक का सबसे बड़ा विद्रोह था. रेल और रोड लिंक ध्वस्त हो गए थे. बलूचिस्तान लंबे समय तक पाकिस्तान से कटा रहा. ईरान के शाह को यह डर सताने लगा कि उसके नियंत्रण वाले बलूचिस्तान के क्षेत्र में भी कहीं बगावत न हो जाय, उसने 30 अमेरिकी कोबरा हेलिकाप्टर अपने पायलट के साथ पाकिस्तान की मदद के लिए भेजा. 1974 की सर्दियों में पाकिस्तानी सेना ने हवाई और जमीनी आक्रमण से हजारों बलूच आदिवासियों की हत्या की. बलूच गुरिल्ले, जिन्हें किसी बाहरी शक्ति का समर्थन प्राप्त नहीं था, लंबे समय तक पाकिस्तानी सेना का सामना नहीं कर सके और बलूच स्वतंत्रता के अधिकांश नेता पाकिस्तान के बाहर ब्रिटेन और अफ़गानिस्तान जैसे देशों में चले गए. इसके बाद भी बलूच स्टूडेन्ट‘स यूनियन और अन्य स्वतंत्रता प्रेमी बलूच समूहों ने फिर लड़ाई की शुरुआत की जो आजतक जारी है.
    बलूचों के संघर्ष की दास्तान से सारी दुनिया लगभग अनजान थी. वहाँ आज़ादी की मांग बहुत पुरानी है. प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी ने इसे स्वर प्रदान किया है. आज़ादी के लिए हथियारबंद अलगाववादी समूह आज भी सक्रिय हैं. इनमें प्रमुख हैं – बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और लश्कर-ए-बलूचिस्तान. पाकिस्तानी सरकार लगातार बलूच आन्दोलन को योजनाबद्ध से कुचलने और बलूचियों की मांग को दरकिनार करने का प्रयास करती रही है. पाकिस्तान ने हजारों बलूचों को नज़रबंद किया, हजारों युवकों का अपहरण कर उन्हें गायब कर दिया, सेना और सरकारी नौकरियों में बलूचियों के प्रवेश पर रोक लगाई, लोकतांत्रिक बलूच नेताओं की हत्या कराई. पुरुषों का कत्ल और महिलाओं से रेप पाकिस्तानी सेना के लिए आम बात है.बलूचिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी अन्तर्राष्ट्रीय नेता ने बलूचिस्तान की आज़ादी का समर्थन करने का संकेत दिया है. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को थोड़ा आगे बढ़कर बलूचिस्तान को सैन्य सहायता प्रदान करने पर भी विचार करना चाहिए. कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा प्राय़ोजित आतंकवाद का यह सबसे सटीक उत्तर होगा. अगर बलूचिस्तान पाकिस्तान से अलग हो जाता है तो पाकिस्तान की कमर टूट जाएगी और वह कंगाल हो जाएगा.

(उपरोक्त आलेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं, इससे कल्ट करंट का सहमत होना आवश्यक नहीं है)


RECENT NEWS

क्या ट्रंप भारत-रूस की मित्रता को तोड़ सकते हैं?
आर्यमान निज्हावन, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के शोधकर्ता और विश्लेषक |  27 Dec 2024 |  
एक देश एक चुनाव : ज़रूरत या महज़ एक जुमला
पंडित पीके तिवारी |  27 Nov 2020 |  
नारी तुम केवल श्रद्धा हो.. क्यों?
लालजी जायसवाल |  22 Oct 2020 |  
इस साल दावा ज्यादा और दवा कम
संजय श्रीवास्तव |  03 Jan 2020 |  
नफ़ासत पसंद शरद जोशी
टिल्लन रिछारिया |  01 Oct 2018 |  
खबर पत्रकार से मिले ये ज़रूरी तो नहीं
संजय श्रीवास्तव |  01 Oct 2018 |  
क्या कभी कानून से खत्म होगी गरीबी?
स्वामीनाथन एस. ए. अय्यर |  31 May 2017 |  
महात्मा गांधी की याद में
पांडुरंग हेगड़े |  03 Feb 2017 |  
बलूचिस्तान की जंगे आज़ादी
विपीन किशोर सिन्हा     |  01 Feb 2017 |  
क्या पद्मश्री के काबिल हैं कैलाश खेर?
निर्मलेंदु साहा |  28 Jan 2017 |  
अंकों का खेल नहीं है राजनीति
बद्रीनाथ वर्मा |  27 Jan 2017 |  
मीडिया से ही आप हैं, आपसे मीडिया नहीं
निर्मलेंदु साहा |  24 Jan 2017 |  
देखो मैं तो गांधी बन गया ...
निर्मलेंदु साहा |  23 Jan 2017 |  
फिर मत कहिएगा कि पहले बताया नहीं
राम शिरोमणि शुक्ल |  23 Jan 2017 |  
To contribute an article to CULT CURRENT or enquire about us, please write to editor@cultcurrent.com . If you want to comment on an article, please post your comment on the relevant story page.
All content © Cult Current, unless otherwise noted or attributed. CULT CURRENT is published by the URJAS MEDIA VENTURE, this is registered under Chapter V of the Finance Act 1994. (Govt. of India)