प्रवासी मजदूरः ‘कहीं के नहीं’

संदीप कुमार

 |   15 Oct 2020 |   9
Culttoday

हाल ही लोकप्रिय हुई भोजपुरी रैप ‘बंबई में का बा’, वास्तव में महानगरों में आकर दो जून की रोटी के लिए मशक्कत करने वाले प्रवासी मजदूरों की सच्ची कहानी को सुर और स्वर दिया है. कोविड19 के संक्रमण से देश-दुनिया प्रभावित हुई है तो भला यह प्रवासी मजदूर कैसे बचे रहते. सच पूछा जाए तो सबसे ज्यादा यहीं प्रभावित हुए. लोकशाही वाली राजसत्ता समाजवाद के मुखौटे को कभी पृथक नहीं करना चाहती, इसके लिए अपने पक्ष में तर्क-कुतर्क दोनों ही गढ़ लेती है और इसका उनकी सहायता में उपलब्ध होता है आंकड़ा.

लेकिन दुर्भाग्य कि लॉकडाउन के दौरान गांव-घर लौटने के क्रम में कितने प्रवासी मजदूर काल-कवलित हुए, इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में मानसून सत्र शुरू हुआ तो यह मुद्दा भी उठा लेकिन सरकार ने कह दिया है जन्म-मृत्यु का हिसाब-किताब तो स्थानीय निकाय रखते हैं.  लोकतंत्र में आंकड़ों की महत्ता है, लेकिन हर आंकड़े सरकारी संचिकाओं में मिल ही जाएं, यह जरूरी नहीं है. खासकर वैसे तबकों से संबंधित जिन्हें देश की सियासत में कभी कोई महत्व ही ना दिया गया हो. प्रवासी मजदूर दरअसल, जमीन से उखड़े हुए लोग हैं, ये कहीं के नहीं है. महानगर इन्हें बाहरी बुलाता है तो गांव इन्हें परदेशी कहता है.

लॉकडाउन के दौरान देशभर के महानगरों से गांवों की ओर लौटते सड़कों पर मजदूरों के उस रेले को कैसे स्मृति के पटल से जाने दूं. हाल के वर्षों की यह असाधारण मानवीय त्रासदी थी, जिसकी भयावहता के दृश्य स्मृतियों से अभी ओझल नहीं हुए हैं. आवागमन की सारी सुविधाओं के ठप होने के बावजूद हजारों की संख्या में मेहनतकश परिवार समेत पैदल ही हजारों किलोमीटर दूर अपने गांव की ओर चल दिए. पैर में टूटे हवाई चप्पल या फिर खाली पैर, हाथों में आधी भरी पानी की बोलत, पारले-जी बिस्कुट के पैकेट के साथ चले. किसी ने कंधे पर बच्चे को बिठाया, किसी ने उसे चक्केवाले सूटकेस पर लिटाया, और लौट गए अपने पुरखों की जमीन पर, जिसे छोड़ कर वे दो जून की रोटी की तलाश में निकले थे. लेकिन, सब के नसीब में घर वापसी भी न थी. दिन भर की थकान के बाद पटरियों पर सो रहे उनमें से कुछ को पता भी नहीं चला कि कब उनके ऊपर एक ट्रेन उन्हें रौंदते हुए गुजर गई, इसका एहसास भी न हुआ कि जिस लॉरी में वे चोरी-छुपे अपने घर जाने को निकले थे, वह रास्ते में उनकी अकाल मृत्यु का सबब बन जाएगी. सरकार के अनुसार, प्रवासी मजदूरों के पलायन की एक बड़ी वजह फर्जी खबरें थी. कारण जो भी हो, इस दौरान कितने परिवारों ने अपनों को खोया, इसका कोई आधिकारिक लेखा-जोखा केंद्रीय श्रम मंत्रालय के पास नहीं है और जैसा संसद में बताया गया, इस वजह से किसी परिवार को अनुकंपा के आधार पर मुआवजा नहीं दिया जा सकता.

इससे किसी को हैरत भी नहीं होनी चाहिए. आजादी के बाद से ही प्रवासी मजदूरों की समस्याओं का हल करना किसी सरकार या राजनैतिक दल की प्राथमिकता नहीं रही है. इसका मूल कारण यह है कि प्रवासी मजदूरों की संख्या करोड़ों में होने के बावजूद उनकी समग्र समूह के रूप में पहचान कभी नहीं बन पाई, जो चुनावी नतीजों को प्रभावित कर पाती. दरअसल, ये ‘नोव्हेर मैन’ समझे जाते हैं, ऐसे अनाम गरीब-गुरबों की भीड़, जिसका कोई पूछनीहार नहीं.  भले ही हर सुबह काम की तलाश में ये महानगरों के चौक-चौराहों पर दिख जाएं, भले ही उनके बगैर स्थानीय अर्थव्यवस्था ठप हो जाए, उन्हें बाहरी ही समझा जाता है. विडंबना यह है कि अपने गृह राज्य में भी उन्हें परदेसी समझा जाता है, जो मेहमानों की तरह सिर्फ त्योहारों के मौसम में दिखते हैं. सबको पता है, वे लौट जाएंगे, कोई बारामुला के पास पहाड़ तोड़ कर सुरंग बनाने के लिए, कोई लोखंडवाला की अट्टालिकाओं से कमर में रस्सी बांध कर लटक कर रंग-रोगन करने. जहां भी रहें, उनकी बस एक ही ख्वाहिश होती है कि रोज दिहाड़ी मिलती रहे, ताकि अपना पेट पाल सकें और कुछ बच जाए तो गांव में रह रहे वृद्ध मां-बाप को भेज सकें.

दरअसल, प्रवासी मजदूर प्रतीक है देश में विकास के प्रादेशिक असंतुलन का. शुरू से ही विकसित प्रदेश और विकसित होते चले गए और गरीब सूबे और गरीब होते गए. इसका मुख्य कारण यह था कि आजादी के बाद भी रोजगार के अवसर महानगरों के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गए. अविकसित राज्यों में आजीविका के साधन सीमित होने से बड़ी संख्या में लोगों का पलायन शुरू हुआ, किन्तु राष्ट्रीय स्तर पर प्रवासी मजदूरों के हितों का जितना ध्यान दिया जाना चाहिए था, उतना कभी नहीं दिया गया.

मोदी सरकार अब राष्ट्रीय स्तर पर असंगठित और प्रवासी मजदूरों को आधार कार्ड से जोड़कर डाटाबेस बनाने की पहल कर रही है, ताकि उन्हें भविष्य में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और अन्य सहायता मुहैया कराया जा सके. यह सकारात्मक कदम है, लेकिन स्थिति तभी बदलेगी जब लोगों के लिए हर राज्य में रोजगार के समान अवसर उत्पन्न किये जा सकें, ताकि किसी को घर-परिवार छोड़ कर बाहर न जाना पड़े. सही है कि प्रादेशिक असंतुलन रातोरात खत्म नहीं किया जा सकता है, लेकिन राजनैतिक इच्छाशक्ति हो तो बदलाव लाया जा सकता है, ताकि इस वर्ष लॉकडाउन के दौरान हुई त्रासदी की पुनरावृत्ति न हो सके. हालांकि अतीत के अनुभव कुछ उम्मीद जगाने वाले तो नहीं है फिर भी सरकार पर भरोसा जारी है. देश का सबसे बड़ा तबका है जिसे किसी राजनीतिक दल ने कभी भी अपना वोटर नहीं माना. यह तबका कभी वोटबैंक नहीं बन सका. अन्यथा तस्वीर दूसरी होती.


RECENT NEWS

‘ठंड हो या दंड, लेकर रहेंगे अधिकार’
कल्ट करंट डेस्क |  27 Nov 2020 |  
प्रवासी मजदूरः ‘कहीं के नहीं’
कल्ट करंट डेस्क |  15 Oct 2020 |  
20 वर्षों में 70 प्रतिशत वैश्विक खेती पर आया खतरा 
रिचर्ड महापात्र, डाउन टू अर्थ |  15 Oct 2020 |  
साल 2020 का पहला किसान आंदोलन, 8 जनवरी को
कल्ट करंट डेस्क |  05 Jan 2020 |  
To contribute an article to CULT CURRENT or enquire about us, please write to editor@cultcurrent.com . If you want to comment on an article, please post your comment on the relevant story page.
All content © Cult Current, unless otherwise noted or attributed. CULT CURRENT is published by the URJAS MEDIA VENTURE, this is registered under Chapter V of the Finance Act 1994. (Govt. of India)