योगी सरकार ने माना CAA विरोध मामले में बेकसूर किए गए गिरफ्तार

श्रीराजेश

 |   02 Jan 2020 |   82
Culttoday

उत्तर प्रदेश में पुलिस की बर्बरता और बेकसूर लोगों को निशाना बनाए जाने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. चौतरफा आवाजें उठ रही हैं कि बीजेपी सरकार ने अपने एजेंडे के तहत तमाम निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. इतना ही नहीं बहुत से लोगों को प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई करने का कानूनी नोटिस भी भेजा गया है. जिन लोगों को ऐसे नोटिस मिले हैं उनमें से ज्यादातर गरीब तबके से हैं जो किसी तरह मजदूरी आदि कर जीवन चलाते हैं.

मुजफ्फरनगर जेल से चार निर्दोष लोगों मोहम्मद फारुक, अतीक अहमद, शोएब और मोहम्मद खालिद की करीब 10 दिन बाद रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस के दावों की पोल खुलना शुरु हो गई है कि किस तरह बेकसूर लोगों को निशाना बनाया गया है.

मुजफ्फरनगर के सहायक पुलिस अधीक्षक सतपाल ने पत्रकारो को बताया कि जिन चार लोगों को रिहा किया गया है उनमें से एक सरकारी विभाग में लिपिक है और उसे सीआरपीसी की धार 169 के तहत रिहा किया गया है. इस धारा में प्रावधान है कि जांच के बाद उसका किसी भी हिंसा में हाथ नहीं पाया गया है.

उधर रामुपर में जिला प्रशासन ने 28 लोगों को सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए 25 लाख रुपए की रिकवरी का नोटिस भेजा है. जिलाधिकारी अनुजनेय कुमार सिंह ने बताया कि इनमें से दो लोगों के खिलाफ भेजे गए नोटिस को वापस लिया जा सकता है,क्योंकि उपद्रव में उनकी भूमिका नहीं पाई गई है. उन्होंने बताया कि उन्होंने उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान कर ली है.

राजधानी लखनऊ में भी अधिकारियों ने बताया कि एक महिला ने अपने बेटे को निर्दोष साबित कर दिया है. उसका बेटा इस समय जेल में है और उसकी रिहाई का आदेश जल्द जारी होगा. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि सरकार ने सभी मामलों की समीक्षा का फैसाल किया है और जो भी निर्दोष पाया जाएगा उसे रिहा किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएए विरोध के प्रदर्शनों के दौरान हुए उपद्रव की जांच का जिम्मा जिला स्तर पर एसआईटी (स्पेशल जांच टीम) के हवाले किया है. इन टीमों की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगे. टीम का काम ऐसे लोगों की पहचान करना है जो वास्तव में उपद्रव में शामिल थे. अवनीश अवस्थी ने बताया कि, “एसआईटी इसलिए बनाई गई है ताकि किसी निर्दोष की गिरफ्तारी न हो और अगर वह गलती से गिरफ्तार हुआ है तो उसे रिहा किया जाए.”

गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे कायम किए गए हैं. इनमें गैरकानूनी सभा, हत्या का प्रयास, गैरकानूनी प्रतिरोध, आपराधिक मंशा और सरकारी कर्मचारी पर आपराधिक हमले आदि शामिल हैं. इन लोगों पर आपराधिक साजिश रचने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला भी दर्ज किया गया है.

सिविल सोसायटी और राजनीतिक दलों के सदस्यों का दावा है कि पुलिस ने एक विशेष समुदाय के घरों पर हमले किए और सामाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. इनमें बहुत से बेकसूर लोगों को भी पत्थरबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस का दावा है कि पत्थकबाजी में करीब 200 पुलिस वाले जख्मी हुए हैं.

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में इस समय पुलिस बर्बरता का जबरदस्त खौफ है. लेकिन अब जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन लोगों को अब भी भय है कि पुलिस किसी भी समय आकर उनको निशाना बना सकती है.


RECENT NEWS

देश के सबसे अमीर और 'गरीब' मुख्यमंत्री
कल्ट करंट डेस्क |  31 Dec 2024 |  
ईओएस 01: अंतरिक्ष में भारत की तीसरी आंख
योगेश कुमार गोयल |  21 Nov 2020 |  
उपेक्षित है सिविल सेवा में सुधार
लालजी जायसवाल |  17 Nov 2020 |  
सातवीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार
पंडित पीके तिवारी |  16 Nov 2020 |  
आखिर क्या है एग्जिट पोल का इतिहास?
योगेश कुमार गोयल |  12 Nov 2020 |  
आसान नहीं है गुर्जर आरक्षण की राह
योगेश कुमार गोयल |  12 Nov 2020 |  
बिहार में फेर नीतीशे कुमार
श्रीराजेश |  11 Nov 2020 |  
To contribute an article to CULT CURRENT or enquire about us, please write to editor@cultcurrent.com . If you want to comment on an article, please post your comment on the relevant story page.
All content © Cult Current, unless otherwise noted or attributed. CULT CURRENT is published by the URJAS MEDIA VENTURE, this is registered under Chapter V of the Finance Act 1994. (Govt. of India)