‘बहन जी को आने दो’ के साथ सोशल मीडिया में बसपा ऑनलाइन

जलज वर्मा

 |  13 Jan 2017 |   41
Culttoday

एक वक्त था, जब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सोशल मीडिया से कुछ दूरी बनाकर रखा करती थीं, क्योंकि उनका कहना था कि उनकी बहुजन समाज पार्टी (बसपा या बीएसपी) का मुख्य वोटर तबका ऑनलाइन रहने वाले लोगों का नहीं है, लेकिन अब फरवरी-मार्च, 2017 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले वह डिजिटल जगत का जमकर इस्तेमाल करने के लिए तैयार दिखाई दे रही हैं.

बसपा की नेता के 15 जनवरी को आ रहे जन्मदिन के रूप में पार्टी के पास सटीक मौका है, जब वह अपने प्रतिद्वंद्वियों - यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा या एसपी) के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) - के खिलाफ प्रचार के लिए सोशल मीडिया का ज़ोरदार इस्तेमाल करे.

बीएसपी अगले कुछ दिनों में माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के अलावा अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर बहुत-से वीडियो और पोस्टर जारी करने जा रही है, जिनका स्लोगन या नारा होगा - 'बहनजी को आने दो...'

इसके अलावा आने वाले कुछ हफ्तों में मायावती की योजना 50 से भी ज़्यादा रैलियों को संबोधित करने की भी है, लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं का कहना है कि आमतौर पर परंपरागत तरीकों से अपने समर्थकों तक पहुंच बनाने की पक्षधर रहीं मायावती के लिए फेसबुक, ट्विटर, व्हॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म अतिरिक्त प्रचार का मौका दिलवाएंगे.

'हाथी' चुनाव चिह्न के साथ चुनाव लड़ती रही बीएसपी के ट्विटर और फेसबुक पर एकाउंट पहले से मौजूद हैं, लेकिन वे ज़्यादा लोकप्रिय नहीं हैं. पार्टी के ट्विटर हैंडल पर लगभग 10,000 फॉलोअर हैं, जबकि उनके मुकाबले यूपी के सीएम अखिलेश यादव के ट्विटर एकाउंट पर 31 लाख फॉलोअर हैं.

इस अंतर को पाटने में मायवती को कुछ वक्त लग सकता है, क्योंकि इस मामले में समाजवादी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी भी बीएसपी की तुलना काफी आगे है. बीजेपी ने अपने लखनऊ कार्यालय में पूरा वॉररूम बना रखा है, जिसमें कॉल सेंटर, सोशल मीडिया रूम और सभी ज़रूरी उपकरण मौजूद हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी फेसबुक और ट्विटर पर काफी लोकप्रिय हैं, और उनके प्रचार अभियान का थीम है - 'काम बोलता है...'

मायावती के सोशल मीडिया प्रचार अभियान से जुड़े एक पार्टी नेता ने बताया, "हम जानते हैं कि हमारे सोशल मीडिया यूनिट विपक्षी दलों की तरह मजबूत नहीं हैं... लेकिन अब हमारी मुखिया (मायावती) भी समझती हैं कि आज के युग में किसी भी पार्टी के प्रचार अभियान के लिए ज़ोरदार सोशल मीडिया अभियान भी बेहद ज़रूरी है..."

बीएसपी नेता ने कहा, "उत्तर प्रदेश में लाखों युवा वोटर हैं, और हमें उन्हें आकर्षित करने के लिए इनोवेटिव प्रचार अभियान चलाना ही होगा..."

दिसंबर में हुई एक पार्टी बैठक के दौरान मायावती ने राज्यभर में बांटने के लिए बुकलेट और सीडी सभी कार्यकर्ताओं को दी थीं, जो पहले कभी उनकी कार्यप्रणाली का हिस्सा नहीं रहा था. दरअसल, चार बार राज्य की मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुकीं मायावती सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर पहले कई बार सवाल खड़े कर चुकी थीं, क्योंकि उनका कहना था कि उनके समर्थक - सर्वाधिक पिछड़े वर्ग - उस किस्म के नहीं हैं, जिन्हें ऑनलाइन प्रचार अभियानों से प्रभावित किया जा सके, लेकिन अब इस चुनाव में सोच बदलती दिखाई दे रही है.


RECENT NEWS

भारत का शक्ति प्रदर्शन: टैलिसमैन सेबर
आकांक्षा शर्मा |  16 Jul 2025  |  31
ब्रह्मोस युग: भारत की रणनीतिक छलांग
श्रेया गुप्ता |  15 Jul 2025  |  19
भारत बंद: संघर्ष की सियासत
आकांक्षा शर्मा |  10 Jul 2025  |  28
रणभूिम 2.0ः भारत की एआई शक्ति
आकांक्षा शर्मा |  30 Jun 2025  |  24
To contribute an article to CULT CURRENT or enquire about us, please write to cultcurrent@gmail.com . If you want to comment on an article, please post your comment on the relevant story page.
All content © Cult Current, unless otherwise noted or attributed. CULT CURRENT is published by the URJAS MEDIA VENTURE, this is registered under UDHYOG AADHAR-UDYAM-WB-14-0119166 (Govt. of India)