संपूर्ण क्रांति दिवस पर राष्ट्रीय परिसंवाद का होगा आयोजन
जलज वर्मा
| 02 Jun 2017 |
29
देश के विभिन्न राज्यों में जे.पी. के विचारों को मूर्त रूप देने एवं भारत के लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने हेतु लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वावधान में दिनांक 05 जून 2017 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, नई दिल्ली में ‘‘ संपूर्ण क्रांति दिवस’’ का आयोजन वृहत्त स्तर पर किया जा रहा है. संस्था के महासचिव श्री अभय सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर एक राष्ट्रीय स्तर पर परिसंवाद रखा गया है, जिसका विषय होगा ‘‘ राष्ट्रीय एकता और संपूर्ण क्रांति’’. ज्ञात हो कि लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय विकास केन्द्र पिछले 17 वर्षों से लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने हेतु प्रयासरत है. स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी क्रांति जिसका आह्वान 05 जून 1977 को जे.पी. ने किया था वह आज भी प्रासांगिक है और वह हमेशा सत्ता में बैठे हुक्मरानों के लिए एक सीख एवं सबब स्थापित करता रहेगा.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रसिद्ध पत्रकार एवं जे.पी. के निकट सहयोगी श्री कुलदीप नैयर होंगे. जबकि समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ब्रज किशोर त्रिपाठी करेंगे. अतिथि के रूप में भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव, पूर्व केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय होंगे. मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री राजेन्द्र सच्चर, विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर, प्रो. राज कुमार जैन, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्री संजय जोशी जी होंगे. आमंत्रित अतिथि के तौर पर देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष श्री आलोक मेहता, डॉ. वेद प्रताप वेदिक, एवं सम्मानित अतिथि के रूप में श्री कुमार शुभमूर्ति, अध्यक्ष भूदान यज्ञ कमिटी, बिहार, सुश्री मणिमाला, निदेशक गांधी स्मृति दर्शन समिति, श्री सुदेश वर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं जेपी आंदोलनकारी श्रीमती कालिंदी राय होंगी. जबकि जे.पी. आंदोलन के वक्त प्रसिद्ध क्रांति गीत जय प्रकाश का बिगुल बजा है, जाग उठी तरूणाई है का क्रांति गीत, श्रीमती विभा सिन्हा, उप सचिव संगीत नाटक अकादमी, (बिहार) खुद प्रस्तुति देंगी. जबकि कार्यक्रम का संचालन इलाहाबाद से आयीं प्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं एंकर डॉ. रंजना त्रिपाठी करेंगी. उक्त अवसर पर गुरूकुल कत्थक कला केन्द्र, नई दिल्ली भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.